Friday, September 18, 2015

हम काठमाण्डु तक पहुँचेंगे

रावण को खात्मा करने
राम पहुँचे श्री लंका
काठमाण्डु में रावण राज्य का
स्थापना हो
और जनकपुर के लोग चुप रहे
वो हो नहीं सकता

मधेस अलग देश
पहला कदम होगा
लेकिन वो तो सिर्फ शुरुवात होगी

पहाड़ के जनजाति को भी
मदत करेंगे
अगर वो अलग अलग
देश बनाना चाहे
शाही सेना में
जनजातियों से
म्युटिनी करवाएंगे
कहेंगे
जागो
२५० साल
सैनिक बन के रहे
अब वक्त आ गया है
तुम्हारे
प्रधान सेनापति
बनने का
जागो
विद्रोह करो

हम कर्णाली को
मुक्त करेंगे
सीमांकन दे के
तुम्हें
शक्ति बाँडफाँड में
ठग लिया गया
तुमने झुठा
जस्न
मनाया
जरा सोंचो
तुम
५०० सौ साल पहले
समृद्ध
अभी
बिज्ञान टेक्नोलॉजी के
जुग में
गरीब क्युँ

और तिरहुतिया सेना
२५० साल वाली अधुरी काम
अब जा के पुरा करेगी
मैथिलि भाषा को
अपने दरबार में
सम्मान दे के रखे
अपने मित्रों को
लिबरेट करेंगे
जा के

हम काठमाण्डु तक पहुँचेंगे

Kathmandu, here we come.

लोकतंत्र, मानव अधिकार, गणतंत्र, संघीयता, समावेशीता
पर कोई compromise नहीं

क्रांतिकारी सीमांकन नामांकन
१००% दलित अधिकार और क्षतिपूर्ति
१००% महिला अधिकार
का क्रांतिकारी लेखन

मधेस अलग देश स्थापना कर के
हम काठमाण्डु तक पहुँचेंगे

तख्तापलट

राजनीति युद्ध होती है
युद्ध राजनीति


मिनेन्द्र, तिमी राजपक्ष होइनौ
Madhesi Kranti 3: In Solidarity
ए सुशील, क्रांति को तिमीलाई आदेश छ
बामे, तिमी झस्केको

No comments: