Thursday, December 03, 2015

मधेसी चाहता है भारत जल विकास करे


  • मधेसी चाहता है भारत जल विकास करे। 
  • मधेसी चाहता है नेपाल समृद्ध हो। 
  • जिस तरह चीन मानता है कि ब्रम्हपुत्र चीन, भारत और बंगलादेश की साझा नदी है ठीक उसी तरह नेपाल की प्रत्येक नदी नेपाल और भारत की साझा नदी है, ऐसा मधेसी का मानना है। अगर वही नदी नेपाल में भी है और भारत में  भी तो वो साझा कैसे नहीं हुइ?
  • मधेसी चाहता है नेपाल के नदियों से १००,००० मेगावाट बिजली निकाल्ने में भारत सक्रिय भुमिका खेले ताकि नेपाल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जगमग जगमग हो उठे। 
  • मधेसी चाहता है कुछ ऐसा किया जाए कि पीने का पानी पुरे उपमहाद्वीप में प्रचुर मात्र में रहे। अभी और ५० साल बाद भी। 
  • मधेसी चाहता है मधेस में व्यापक शहरीकरण और औद्योगीकरण हो ताकि पहाड़ से लोग काम खोजते हुवे मधेस आवे और दुर विदेश भटकने से अच्छा देश में ही काम करने का मौका उनको मिले। मधेसी चाहता है पहाड़ में ७०% फारेस्ट कवर का लक्ष्य रहे। 
  • मधेसी चाहता है नेपाल, भारत, भुटान, बंगलादेश का आर्थिक एकीकरण। 

No comments: