Showing posts with label emergency. Show all posts
Showing posts with label emergency. Show all posts

Saturday, July 18, 2015

आजादी के बाद के ४० साल

भारत की गुलामी मुग़ल बादशाहों ने शुरू नहीं की। उससे पहले हिन्दु समाज को जातपात का आविष्कार कर के तोडा गया। ब्रिटिश क्या खाक डिवाइड एंड रूल करेंगे, उनके आने के ४-५ सौ साल पहले ही हिन्दु समाज आतंरिक रूप से टुट गयी थी। खुद हिन्दु लोगों ने तोड़ा। अभी भी टुटा हुवा है।

आजादी के बाद के  ४० साल के दौरान जनसंख्या वृद्धि दर भी २-३% और आर्थिक वृद्धि दर भी २-३% ---- तो देश जहिं का तहिं रह गया। सत्यजित रे के फिल्मों में जो गाओं दिखता है अभी भी वही गाओं दिखता है।

ये बात संजय गांधी को अखड़ गयी। तो उन्होंने सोंचा, आर्थिक वृद्धि दर तो खुद बेलायत, अमरिका ४% करते हैं। हम २-३% कर लेते हैं वही काफी है, तो देश का प्रगति हो तो आखिर हो कैसे? चीन में One Child Policy था, तो उन्होंने ने सोंचा, हम किसी से कम नहीं, और ला डाली Zero Child Policy. जबरजस्ती लोगों का नसबंदी करबाने लगे। उसी के लिए देश में इमरजेंसी भी लागु कर दिया, जिस बात का गुस्सा लालु को अभी तक है।