Friday, September 18, 2015

विद्वान लोगों की सलाह

लोग बात बात पर कहते हैं, विद्वान लोगों की सलाह, विद्वान लोगों की सलाह। तो अभी के समय में इंटरनेट से बड़ा विद्वान कौन है? कोई भी बात गूगल पर सर्च की जा सकती है।

नीतिश ने बिहार में पिछले १० साल में जो किया है, चाहे वो लॉ एंड आर्डर के मामले में हो, या भ्रष्टाचार नियंत्रण के मामले में हो, या शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में हो, या डबल डिजिट ग्रोथ का मुद्दा हो, वो कैसे किया वो सब इंटरनेट पर है। कोई नयी कानुन बनानी हो तो उस मुद्दे पर दुनिया के सबसे प्रगतिशील कानुन कौन कौन हैं और कहाँ पर कैसे लागु किए गए हैं, वो सब इंटरनेट पर है। Business Friendly Environment होता है, तो उस लिस्ट पर Top 50 में मधेस को लाना है। सिंगापुर ने अपने तरक्की में सबसे आगे उसी बात को रखा। FDI (Foreign Direct Investment) ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के तरिके कौन कौन हैं? सब इंटरनेट पर है।

ताकत लोकतंत्र में है। ज्ञान इंटरनेट पर है। पूँजी देश के भितर भी है और बाहर भी।


No comments: